नई दिल्ली, । केंद्र ने मंगलवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग, तस्करी और व्यापार की बुराई से बेहतर ढंग से निपटने में मदद के लिए संघीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी एनसीबी के लिए छह नए पर्यवेक्षकीय पदों को मंजूरी दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 13 फरवरी को जारी एक आदेश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और पांच और उप महानिदेशक (डीडीजी) के पहले एकल पद के सृजन को मंजूरी दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एक बैठक के बाद इन पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है और गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अब उन्हें अधिसूचित कर दिया है।