Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी भी जबरदस्त टूटी,


नई दिल्ली, । गुरुवार को सुबह के कारोबार में सोना 911 रुपये की गिरावट के बाद 52230 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, चांदी 1997 रुपये टूटकर 68837 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कल सोना 53141 रुपये प्रति दस ग्राम था और चांदी 70834 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पैलेडियम 0.1% बढ़कर 2,939.96 डॉलर प्रति औंस हो गया। यह सोमवार को 3,440.76 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। प्लैटिनम 1.2% गिरकर 1,062.84 डॉलर पर आ गया। पिछले सत्र में लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि के बाद सोने की कीमतों में आज गुरुवार को गिरावट आई है। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर कमोडिटी मार्केट में साफ तौर पर देखा जा रहा है। एमसीएक्स पर गुरुवार को अप्रैल डिलीवरी के सोना वायदा में कारोबार की शुरुआत 0.52 फीसदी या 276 रुपये की गिरावट के साथ 52,469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई। इसी तरह मई डिलीवरी की चांदी वायदा 0.68 फीसदी या 475 रुपये की गिरावट के साथ 69,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। वहीं, रुपया 38 पैसे 76.24 ऊपर खुला है।