गुरुग्राम, भिवानी घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डा. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि एक जली हुई गाड़ी में कुछ जले हुए नर कंकालों का मिलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह आग किसी दुर्घटना में लगी है या किसी ने लगाई है, इसकी जांच होनी बाकी है। मामले की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा मृतकों पर गोतस्करी के अनेक मामले पहले से चल रहे हैं।
सुरेंद्र जैन ने कहा, ”एक तस्कर के भाई ने बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों के बारे में संदेह व्यक्त किया है। ऐसा लगता है कि बिना प्रारंभिक जांच के राजस्थान पुलिस यह मान बैठी है कि उसके भाइयों द्वारा लिए गए नाम ही इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं।”
साथ ही उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्य पूर्ण रूप से इस कांड में बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से लिया जा रहा है। इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इस तरह के मामलों में राजस्थान सरकार की भूमिका वोट बैंक की राजनीति से हमेशा प्रभावित रही है। यह कई मामलों में पहले भी सिद्ध हो चुका है। एक राजनीतिक एजेंडे के तौर पर भी बजरंग दल का नाम अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है। मामले की सीबीआइ जांच होनी चाहिए।”
आश्वासन के बाद जुनैद और नाासिर के शव की अंतिम क्रिया
भिवानी में जुनैद और नाासिर की मौत के मामले को लेकर गांव में हुई पंचायत में राजस्थान की कैबिनेट मंत्री तथा स्थानीय विधायक (कामा विधानसभा क्षेत्र) जाहिरा खान पहुंची। उन्होंने आश्वासन दिया कि घटना की निष्पक्ष जांच करा जो भी संलिप्त पाया जाएगा उसे जेल भेजा जाएगा। इसके बाद दोनों क अंतिम क्रिया करने को स्वजन तथा गांव के लोग तैयार हुए।मंत्री ने दोनों के स्वजन को 15-15 लाख रुपये की सहायता राशि। परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता मुताबिक सरकारी नौकर तथा बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने की भी घोषणा की।
नहीं पहुंचे ओवैसी
पंचायत में एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को आना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। उन्होंने संदेश भेजा कि पीड़ित परिवार के साथ हैं। सरकार से मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है।