मुंबई, : एशियाई इक्विटी एक्सचेंजों में तेजी और आईटी काउंटरों में खरीदारी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी रही। सकारात्मक शुरुआत के बाद बीएसई सेंसेक्स 278.77 अंक बढ़कर 59,240.89 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 83.4 अंक चढ़कर 17,387.35 पर पहुंच गया।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स थे। पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर पिछड़े हुए थे।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, जापान, चीन और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मंगलवार को 4,559.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
मंगलवार को बीएसई बेंचमार्क 326.23 अंक या 0.55 प्रतिशत गिरकर चार महीने के निचले स्तर 58,962.12 पर बंद हुआ था। निफ्टी 88.75 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर चार महीने के निचले स्तर 17,303.95 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.75 प्रतिशत चढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
रुपया 22 पैसे बढ़कर बंद
घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की तेजी के साथ 82.36 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.48 पर खुला और अपने पिछले बंद भाव से 22 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 82.36 तक पहुंच गया। मंगलवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.58 पर बंद हुआ था।
डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.02 प्रतिशत गिरकर 104.84 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.75 प्रतिशत बढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल हो गया। घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 202.36 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 59,164.48 अंक पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी 60.80 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 17,364.75 अंक पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 4,559.21 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।