News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

विपक्ष के लोगों के घर छापे मारने का बना ट्रेंड, लालू परिवार के पक्ष में उतरे सीएम केजरीवाल


नई दिल्ली, । बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर पर सोमवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी करने पहुंची है। सीबीआई राबड़ी देवी से नौकरी के  बदले जमीन केस में पूछताछ कर रही है।

इस मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी उनकी बेटी मीसा भारती समेत 10 से ज्यादा आरोपी हैं। अब राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसको अपमानजनक बताया है।

अपमानजनक है ED, सीबीआई की छापेमारी: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- “यह ग़लत(राबड़ी देवी के घर CBI पहुंचने पर)है,विपक्ष के लोगों पर छापे मारना सही नहीं।मैंने कल कहा था कि यह ट्रेंड बन रहा है कि जिन राज्यों में विपक्ष है वहां उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा। विपक्ष को ED,CBI या राज्यपाल के जरिए परेशान किया जाता है।”

आपको बता दें कि हाल ही में केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था।