News TOP STORIES उड़ीसा नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Odisha: पुरी के लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, नहीं पाया जा सका काबू


 भुवनेश्‍वर। पुरी के लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग जाने की वजह से दहशत का माहौल है। आग बुधवार की रात लगी है, जिसे बुझाने का अभियान जारी है, लेकिन 11 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। गौरतलब है कि बड़ दाण्ड रोड पर मरीचिकोट छक के पास लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर कल रात करीब 8 बजे एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। धीरे-धीरे आग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की अन्य दुकानों में भी फैल गई।

 

आग पर अभी नहीं पाया जा सका है काबू

आलम यह है कि अग्निशमन विभाग के लगातार अभियान चलाए जाने के बाद भी आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। आग बुझाने के प्रयास में तीन दमकल कर्मी घायल हो गए हैं। उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

होटल से रेस्‍क्‍यू कराए गए 100 से ज्‍यादा पर्यटक

इस दौरान एक होटल से 100 से ज्यादा पर्यटकों को रेस्क्यू किया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बाजार परिसर में जगह इतनी संकरी थी कि बचाव अभियान के दौरान दमकल कर्मियों को काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा। इस प्रक्रिया में उनमें से कम से कम तीन का दम घुट गया। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

 

आग पर काबू पाने की जल्‍द उम्‍मीद

दमकल विभाग ने कहा,  ‘जगह कम होने के कारण हमें आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दुकानों के शटर खराब हो गए हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आग पर जल्द से जल्द पूरी तरह से काबू पाया जा सके। उम्मीद है कि आग कुछ ही घंटों में पूरी तरह से बुझ जाएगी।’

ODRAF की टीम पर मौके पर

मौके पर दमकल की गाड़ियां लगाई गईं हैंं, वहीं अग्निशमन दल के साथ ODRAF की टीमें भी गुरुवार तड़के मौके पर पहुंच गईं और बचाव अभियान में शामिल हो गईं। फायर ब्रिगेड टीम के रमेश चंद्र माझी ने बताया कि जगह कम होने के कारण हमें आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दुकानों के शटर खराब हो गए हैं। हमने आस-पास की इमारतों को खाली कर दिया है और क्षेत्र से सभी ज्वलनशील पदार्थ भी हटा दिए हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि आग पर जल्द से जल्द पूरी तरह से काबू पाया जा सके। उम्मीद है कि कुछ घंटों में आग पूरी तरह से बुझ जाएगी।