News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली प्रयागराज राष्ट्रीय लखनऊ

Umesh Pal Murder:.तो क्या किसी को LIVE शूटआउट दिखा रही थी पीले सूट वाली लड़की, कौन है रहस्यमयी युवती?


 प्रयागराज: पहले जीटी रोड पर शूटआउट के दौरान लाइव वीडियो रिकार्डिग करते दिखी पीले सूट वाली युवती। उसके बारे में पुलिस अभी तक कुछ पता नहीं लगा सकी और अब बुधवार दोपहर चकिया में मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान एक युवती पुलिस अफसरों, मीडिया कर्मियों और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के दल की वीडियो रिकार्डिंग करते नजर आई और टोकने पर फौरन स्कूटी पर निकल भागी।

ये वही युवती तो नहीं जो शूटआउट के दौरान वीडियो बना रही थी। कहा जा रहा है कि यह साजिशकर्ताओं को लाइव वीडियो दिखा रही थी। पुलिस और एसटीएफ जांच में जुटी हैं। शुक्रवार 24 फरवरी की शाम सुलेमसराय में उमेश पाल की हत्या के शूटआउट के समय वीडियो फुटेज में शूटरों की कार के ठीक पीछे काले रंग की कार खड़ी दिखी जिससे उतरी पीले सूट में युवती बेखौफ अंदाज में हत्याकांड का वीडियो रिकार्ड कर रही है। उसके ठीक सामने एक युवक खड़ा है।

गोली-बम की आवाज के बीच जिस वक्त भगदड़ मची थी, लोग गिरते-पड़ते भाग रहे थे, अफरातफरी का आलम था, ठीक उसी वक्त यह महिला बिना किसी डर या चिंता के वीडियो बनाने में तल्लीन थी। कहा तो यह जा रहा है कि वह अतीक और अशरफ को वाट्सएप पर शूटआउट का लाइव सीन दिखा रही थी।

उस महिला के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं जुटाई जा सकी थी कि इसी बीच एक और वाकया हो गया जिसमें रहस्यमय युवती ने सबको चौंका दिया। बुधवार को चकिया में अतीक परिवार के शरणदाता का मकान ढहाए जाने के दौरान एक युवती अचानक वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों, मीडियाकर्मियों, पीडीए की टीम का वीडियो बनाने लगी।

मीडियाकर्मियों ने टोका और परिचय पूछा तो वह तेजी से वहां से निकली और स्कूटी से भाग निकली। लोगों में चर्चा थी कि युवती का साजिशकर्ताओं से संबंध है। तभी तो शूटआउट के दौरान वह बेखौफ वीडियो बना रही थी और बुधवार को चकिया में वीडियो बना रही थी।

यह भी कहा जा रहा है कि दोनों युवतियां एक ही हैं। पुलिस युवती का अतीक गिरोह से संबंध तलाश रही है। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य का कहना है कि पता किया जाएगा कि इन युवतियों का इस घटनाक्रम से क्या कनेक्शन है।