Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CAPF में खाली हैं 84,866 पद, पिछले पांच महीनों में सरकार ने की 31 हजार कर्मियों की भर्तियां- नित्यानंद राय


नई दिल्ली, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 10,05,520 है, जबकि 01 जनवरी 2023 तक रिक्तियां 84,866 हैं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में दी जानकारी

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि सीएपीएफ में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, बटालियन के नए गठन, नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती हैं। उन्होंने राज्यसभा में बताया कि पिछले पांच महीनों में सीएपीएफ में 31,785 कर्मियों की भर्ती की गई है।

1,827 संघों के एफसीआरए पंजीकरण प्रमाण पत्र रद्द किए

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि पिछले पांच सालों (2018 से 2022) के दौरान अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के कारण धारा 14 के तहत 1,827 संघों के एफसीआरए पंजीकरण प्रमाण पत्र रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही 10 मार्च 2023 तक 16,383 संघों का एफसीआरए पंजीकरण प्रमाण पत्र वैध मिला है, जिनमें से 14,966 संघों ने एफसीआरए के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनिवार्य वार्षिक रिटर्न पेश किया है।

राज्यसभा में बोले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि एफसीआरए पंजीकृत संघों द्वारा विदेशी योगदान के गलत उपयोग या डायवर्जन के संबंध में अतीत में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं। ऐसी शिकायतों को अधिनियम के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसार निपटाया जाता है।

30 किलोग्राम सोने की जब्ती मामले में NIA ने की कार्रवाई- नित्यानंद

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 5 जुलाई 2020 को सीमा शुल्क, कोचीन द्वारा त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर लगभग 30 किलोग्राम सोने की जब्ती से संबंधित मामला 9 जुलाई, 2020 को एनआईए को सौंपा गया था। एनआईए ने 20 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ UAPA की धारा 16, 17, 18 और 20 के तहत 1 जनवरी, 2021 को आरोप पत्र दायर किया था। इसके अलावा ईडी ने एनआईए द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले में जांच शुरू की। लगभग 35.33 किलोग्राम वजन वाले सोने सहित 19.37 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। ईडी द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2 अभियोजन शिकायतें दर्ज की गई हैं।