चंदौली

चंदौली। सुपर स्पलेण्डर एक्सटेक की लांचिंग


मुगलसराय। नगर स्थित अवतार हीरो मोटो कार्प के शोरूम पर बुधवार को आकर्षक फीचर्स और टेक्नालाजी से सुसज्जित सुपर स्पलेण्डर एक्सटेक की लांचिंंग यूनियन बैंक आफ इण्डिया के प्रबन्धक बी.बी. तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोरूम के संचालक अवतार सिंह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही न्यू एज सुपर स्पलेण्डर १२५ सीसी स्पलेण्डर एक्सटेक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मोटरसाइकिल युवाओं के तेजी से बदलते आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है इसमें कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स जैसे लो फ्यूल इण्डीकेटर, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, सर्विस रिमाइण्डर, काल और एसएमएस एलर्ट के साथ – साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटि और एलइडी हेडलैण्प का समावेश किया गया है। कहा कि उक्त बाइक युवाओं के लिए काफी सहुलियत भरा है। इस अवसर पर मुरलीधर, नरेन्द्रपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, भानुप्रकाश श्रीवास्तव, नवीनचन्द्र मिश्रा,पवन, अजय यादव आदि लोग उपस्थित थे ।