Latest News खेल

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विल जैक्‍स के विकल्‍प की घोषणा की,


नई दिल्‍ली, । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आगामी आईपीएल के लिए चोटिल विल जैक्‍स के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज माइकल ब्रेसवेल को विल जैक्‍स के विकल्‍प के रूप में शामिल किया है। आरसीबी ने विल जैक्‍स को खिलाड़‍ियों की नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि ब्रेसवेल तब अनसोल्‍ड रहे थे।

इंग्‍लैंड के विल जैक्‍स को हाल ही में बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे मैच में फील्डिंग करते समय मांसपेशी में चोट लगी थी। इसी के कारण वो आईपीएल 2023 से बाहर हुए। वहीं माइकल ब्रेसवेल पहली बार आईपीएल में हिस्‍सा लेंगे। 32 साल के ब्रेसवेल ने कुछ समय पहले ही भारत के खिलाफ हैदराबाद में शतक जमाकर अपनी पहचान बनाई थी।

18 जनवरी 2023 को हैदराबाद में खेला गया था। भारतीय टीम ने शुभमन गिल (208) के दोहरे शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। जवाब में ब्रेसवेल के तूफानी शतक के बावजूद कीवी टीम 12 रन से मैच हार गई थी। ब्रेसवेल ने केवल 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 140 रन बनाए थे। न्‍यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

पता हो कि ब्रेसवेल एक बल्‍लेबाज होने के साथ-साथ अच्‍छे ऑफ स्पिनर भी हैं। आरसीबी की टीम ऐसे में किसी भी समय हेनरी का उपयोग कर सकती है। आरसीबी को आगामी आईपीएल में ब्रेसवेल से काफी उम्‍मीदें होगी, जिनका टी20 इंटरनेशनल शानदार रहा है। 32 साल के निकोल्‍स ने 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 113 रन बनाए हैं। उनकी बल्‍लेबाजी में औसत 18.83 की रही और स्‍ट्राइक रेट 139.50 का रहा है। वहीं उन्‍होंने 21 टी20 इंटरनेशनल विकेट्स लिए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल के 16वें एडिशन में अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेलेगी।