Latest News खेल

IPL 2023 में हिंदी के अलावा इन भाषाओं में मिलेगा कमेंट्री का मजा


नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का खुमार चढ़ने लगा है। भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। हर बार की तरह इस दफा भी चौके-छक्कों की जमकर बरसात होगी और इम्पैक्ट प्लेयर का नया नियम लीग की लोकप्रियता को सातवें आसमान पर पहुंचा सकता है. यानी रोमांच अपने चरम पर होगा और इस रोमांच में तड़का लगाने का असली काम करेगी दिग्गज खिलाड़ियों से सजी कमेंटेटर्स की फौज।

दिग्गज कमेंटेटर्स की फौज तैयार

स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2023 के लिए कमेंटेटर्स के नामों का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक कालिस पहली बार अपनी आवाज से टूर्नामेंट की शोभा बढ़ाएंगे। इसके साथ ही इंग्लैंड को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान पॉल कॉलिंगवुड, एरोन फिंच, डैनी मॉरिसन भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। केकेआर के मेंटर डेविस हसी, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन भी आईपीएल 2023 में कमेंट्री करते दिखाई देंगे।

मुरली विजय भी आएंगे कमेंट्री बॉक्स में नजर

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके इमरान ताहिर इस बार कमेंट्री बॉक्स में बैठकर स्पिन की थ्योरी को समझाते नजर आने वाले हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर, लक्ष्मीपति बालाजी और मुरली विजय का नाम कमेंट्री पैनल में मौजूद है. गावस्कर के साथ उनके 1983 वर्ल्ड कप के दो साथी यानी संदीप पाटिल और के श्रीकांत भी दिखाई देंगे.

IPL 2023 में सुनने को मिलेगी मिताली की आवाज

महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वालीं पूर्व बल्लेबाज मिताली राज भी आईपीएल 2023 में कमेंट्री करती दिखाई देंगी. सिर्फ हिंदी और इंग्लिश ही नहीं, बल्कि तेलुगू भाषा में भी वेणुगोपाल राय, टी सुमन और आशीष रेड्डी जैसे पूर्व खिलाड़ी भी अपनी आवाज से आईपीएल का रोमांच बढ़ाते हुए नजर आएंगे। कन्नड भाषा में कमेंट्री का लुत्फ फैन्स पूर्व खिलाड़ी विजय भारद्वाज, श्रीनिवास मूर्ति और कन्नड बिग बॉस के विजेता रहे रूपेश शेट्टी की आवाज में उठा सकेंगे।