नई दिल्ली, । आईपीएल 2023 का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals और Chennai Super Kings) के बीच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान ने 57 से जीत दर्ज की थी।
जबरदस्त लय में चेन्नई के ‘शेर’
वहीं, चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। जीत के बाद दोनों टीमों का मनोबल सातवें आसमान पर है। बुधवार को दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी। पिछले मुकाबले में चेन्नई की ओर से पिछले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। वहीं, पिछले मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किए थे। यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। वहीं, बटलर ने 51 गेंदों 79 रन पारी खेली थी।
चेन्नई की पिच पर रन बनाना नहीं है आसान
राजस्थान ने पिछला मुकाबला असम के गुवाहाटी में खेला गया। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल था। लेकिन, चेन्नई की पिच में बॉल ग्रिप होती है और जिस तरह मैच आगे बढ़ती है, पिच धीमी होती चली जाती है। इसके अलावा, चेन्नई में टॉस भी एक अहम भूमिका निभाती है। 170 के ऊपर का लक्ष्य का पीछा करने किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता।
पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में पक्की समझी जा रही है। वहीं, जडेजा, सेंटनर और मोईन अली जैसे स्पिर्स पर चेन्नई की पिच काफी मददगार साबित हो सकती है। बता दें कि तीनों गेंदबाज अबतक खेले मुकाबले में 11 विकेट झटक चुके हैं। अनफिट बेन स्टोक्स की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
वहीं, अगर राजस्थान की बात करें तो पिछले मुकाबले में जिस प्लेइंग 11 को मैदान में उतारा गया था,शायद उसी प्लेइंग11 के साथ टीम चेन्नई के खिलाफ उतर सकती है।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रवि अश्विन, जेसन होल्डर, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, सिसांडा मगाला, एमएस धोनी (कप्तान), राजवर्धन हंगरगेकर और तुषार देशपांडे।