News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Amit Shah: भारत के पहले गांव किबिथू की सुंदरता के अमित शाह भी हुए कायल


नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में अरूणाचल प्रदेश का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरे से गृह मंत्री ने चीन को भी साफ संदेश दिया और अपनी सेना की भी तारीफ की। इस बीच शाह ने देश के लोगों से एक खास अपील की है।

शाह ने लोगों से अरुणाचल प्रदेश स्थित भारत के पहले गांव किबिथू में जाने की अपील की। शाह ने कहा कि वैसे तो किबिथू अंतिम गांव है, लेकिन यहां सूरज की किरणें सबसे पहले पड़ती हैं, इसलिए इसे पहला गांव कहना चाहिए।

प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाएं लोग

गृह मंत्री ने कहा कि लोगों को यहां आकर प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाना चाहिए और इसके इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए। शाह ने 10 अप्रैल को किबिथू का दौरा किया और रात भर रुके। किबिथू चीन की सीमा के साथ भारत की सबसे पूर्वी अग्रिम चौकी है।

किबिथू की सुंदरता के कायल हुए शाह

शाह ने गांव में बर्फ से ढके पहाड़ों, झरनों, नदी और घाटियों को दिखाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया। पोस्ट करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “भारत के पहले गांव किबिथू की यात्रा के दौरान खूबसूरत नजारों को कैद किया। अरुणाचल प्रदेश को अपार प्राकृतिक सुंदरता का वरदान प्राप्त है। मैं आग्रह करता हूं कि सभी अरुणाचल प्रदेश, विशेष रूप से किबिथू की यात्रा करें।”

इतिहास भी प्रेरणादायक

किबिथू का सैन्य इतिहास भी प्रेरणादायक है, क्योंकि किबिथू और पड़ोसी वालेंग ने 1962 में चीनी आक्रमण के दौरान एक भयंकर लड़ाई देखी थी, जिसके दौरान भारतीय सेना के जवानों ने चीन की पीएलए के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और देश के क्षेत्र का बचाव किया।

अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने शाह की पोस्ट पर टिप्पणी भी की- “अतुल्य भारत, देखो अपना देश।”