चंदौली

चंदौली।व्यापार की प्रगति आपसी समन्वय पर निर्भर:सतीश जिंदल


मुगलसराय। चंधासी कोल मण्डी व्यवसायियों की एक बैठक सीसीटीए के अध्यक्ष सतीश जिंदल की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी विभाग द्वारा कई निर्देेश दिये जाने को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न होने पर विचार विमर्श किया। बैठक में अध्यक्ष ने कहाकि जीएसटी विभाग के लोग कई ऐसे निर्देश दे रहे हैं जो व्यापारियों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न कर रहा है। जिसमें कोयले की तौल, बोर्ड पर जीएसटी नं० अंकित करना, मनमाना पेनाल्टी लगाना आदि है। हम लेाग जीएसटी विभाग का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन जीएसटी विभाग को भी हमारी समस्या समझनी होगी। बैठक में व्यापारियों ने कहाकि सरकार ने व्यापारियों के सहयोग के लिए जीएसटी बनाया है न कि व्यापार में बाधा उत्पन्न करने के लिए। किसी भी व्यापार की प्रगति सम्बन्धित विभाग एवं व्यापारियों के आपसी समन्वय, एक दूसरे के सकारात्मक सहयोग से होता है। यदि इसमें विभाग से सहयोग न मिले तो व्यवसाय के प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। इस दौरान अध्यक्ष सतीश जिंदल, उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया, सचिव मोहित बगडिय़ा, हरिशंकर सिंह मुन्ना, दिलीप अग्रवाल, देश मित्तल, मनोज अग्रवाल, राजू केवलानी, संजय सिहं, रामअवतार तिवारी, कल्लू तिवारी, आसाराम, राज श्रेया, विजय राय, मौजूद रहे। अंत में प्रवक्ता सीसीटीए विजय राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।