Delhi पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि उसने हत्या में इस्तेमाल किए चाकू को 15 दिनों वीकली मार्केट से खरीदा था। हालांकि, आरोपित ने मर्केट के बारे में नहीं बताया है कि उसने चाकू किस बाजार से खरीदा थी।
1 : 08 : 02 PM
साक्षी के घर के बाहर तैनात CRPF के जवान
साक्षी हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए शाहबाद डेरी में घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ के जवान।
1 : 05 : 37 PM
साहिल ने 15 दिन पहले खरीदा था चाकू: सूत्र
पुलिस सूत्रों ने बताया, पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि उसने करीब 15 दिन पहले हत्या में इस्तेमाल किए चाकू एक साप्ताहिक बाजार से खरीदा था।
1 : 03 : 01 PM
साहिल खान के फांसी देने की मांग
बीजेपी सांसद हंसराज हंस साक्षी के माता-पिता से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं। इस दौरान लोगों के हुजूम ने हत्यारों को फांसी दो… के नारे लगाए। लोगों ने सांसद से मांग की है कि हत्यारे को उसी स्थान पर फांसी दी जाए, जहां उसने साक्षी की हत्या की थी।
1 : 00 : 19 PM
साक्षी के परिवार से मिलने जाएंगी आतिशी
दिल्ली सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने अपने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया, वह आज दोपहर को 3 बजे साक्षी के परिवार से मिलने जा रही हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं।
12 : 58 : 04 PM
साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद हंसराज हंस
साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचे सांसद हंसराज हंस ने कहा, मैंने पुलिस से बात की है…आप पूरा वीडियो (अपराध का) नहीं देख पाएंगे। अगर आप माता-पिता हैं, तो आप सो नहीं पाएंगे..”
इस दौरान सांसद साक्षी के माता-पिता को एक लाख रुपये की राशि का चेक दिया है।