नई दिल्ली, । भारतीय वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर के मकाली गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। इस घटना की जानकारी एक IAF अधिकारी ने दी है।
बेलगावी में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कर्नाटक के बेलगावी में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए थे। सांबरा एयरपोर्ट के पास मंगलवार को रेडबर्ड एविएशन से संबंधित टू-सीटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने इमरजेंसी लैंडिंग की थी।
उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की बात कही गई थी। दोनों पायलटों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए वायु सेना के अस्पताल ले जाया गया है।