News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

MSP पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला धान समेत कई फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि


नई दिल्ली,। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को राहत देते हुए कई फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है। वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए की गई है। ये मोदी सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में लिया गया है। तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है, जबकि धान, मक्के और मूंगफली की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है।

इससे देश में बड़े स्तरों पर किसानों को लाभ होगा और नई फसल के लिए अच्छे दाम मिल पाएंगे।