Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

दो साल के निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई, दो-तीन महीने इसी स्तर पर रहेगी


 नई दिल्ली। बीते डेढ़ साल से 4.5 फीसदी के ऊपर चल रही खुदरा महंगाई की दर मई में आखिरकार 4.25% पर आ गई। खाने के तेल की कीमतों में 16.01 फीसदी और सब्जियों के दाम में आई 8.18 फीसदी की गिरावट इसका मुख्य कारण रही। हालांकि, अनाज के दाम अब भी ऊपर बने हुए हैं। मई में अनाज की महंगाई दर 12.65% दर्ज हुई। गेहूं पर स्टॉक लिमिट लगने के बाद आने वाले महीनों में अनाज की महंगाई में भी कमी आने की उम्मीद है। हालांकि इस मुद्दे पर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है।