लखनऊ, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वांचल के दौरे पर है। इस दौरान वह गोरखपुर व काशी को हजारो करोड़ की सौगात देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचें। यहां पीएम गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल हुए। गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहेंगे। इसके बाद पीएम काशी रवाना होंगे। शाम करीब साढ़े चार बजे रिंग रोड स्थित आदिलपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे, जहां शाम सात बजे भाजपा के निर्वाचित 63 पार्षद समेत 120 से अधिक पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए जोश भरेंगे।
जीवंत आस्था का केंद्र है गीताप्रेस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गीताप्रस को सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और धरोहर को संरक्षित करने वाली जीवंत आस्था का केंद्र बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गीताप्रेस करोड़ों लोगों के लिए मंदिर से कम नहीं। इसके नाम में भी गीता है काम में भी गीता है। जहां गीता है वहां कृष्ण हैं। जहां कृष्ण हैं वहां करुणा और कर्म है। ज्ञान का बोध और विज्ञान को शोध भी है।
4:01:10 PM
गोरखपुर का दौरा ‘विकास भी, विरासत भी’ नीति का अद्भुत उदाहरण: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में कहा कि इस बार का गोरखपुर का दौरा विकास भी, विरासत भी इस नीति का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि चित्रमय शिवपुराण और नेपाली भाषा में शिव महापुराण का विमोचन का सौभाग्य मिला। अभी रेलवे स्टेशन जाउंगा। जबसे रेलवे स्टेशन की तस्वीर ट्वीट की है तो लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि ऐसा भी विकास हो रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाउंगा। एक समय था जब नेता चिट्ठी लिखा करते थे कि ट्रेन का हालट बना लें आज नेता चिट्ठी लिखकर कहते हैं हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत चलाइए। यह वंदे भारत का क्रेज है। इन सारे आयोजनों के लिए गोरखपुर के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।
3:54:38 PM
गीताप्रेस के मंच से सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
सीएम योगी ने गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल गोरखपुर की अपराधिक गतिविधियों का पर्याय था, लेकिन आज शानदार सरोवर के रूप में अपनी एक नई पहचान बना रहा है। एक नई कनेक्टिविटी के साथ उड़ान योजना के अंतर्गत 2017 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से गोरखपुर से उड़ान शुरू किया गया। आज 14 फ्लाइट यहां से उड़ान भर रही है।
3:38:48 PM
पीएम ने किया शिवपुराण का विमोचन
गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के औपचारिक समापन समारोह में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित चित्रमय शिवपुराण व नेपाली में प्रकाशित शिव महापुराण का विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान गीताप्रेस के ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार मिलना सनातनधर्मियों के लिए गौरव का विषय है। सौ वर्ष की यात्रा पूरी कर अब हम आगे बढ़ चुके हैं। देशभर में 15 भाषाओं में 1800 तरह की पुस्तकें हैं। सुदूर देश में उनकी भाषा में सदसाहित्य उपलब्ध कराया जा रहा है। गीताप्रेस एप पर भी काम कर रहा है।
3:30:15 PM
गीताप्रेस पहुंचे पीएम मोदी
गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी पहुंच गए हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर आमजन का अभिवादन किया।
3:01:21 PM
गोरखपुर में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का गोरखपुर में भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से गीताप्रेस तक भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
2:39:39 PM
प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से निकला
प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट होते हुए नंदा नगर से गुजरा। स्वागत स्थल पर प्रधानमंत्री की गाड़ी थोड़ी धीरे हुई और उन्होंने हाथ हिलाकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया, इस दौरान भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन पर पुष्प वर्षा की।
2:35:08 PM
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हंगामा
प्रधानमंत्री मोदी के हाथों वंदे भारत ट्रेन की रवानगी को लेकर आयोजित कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन परिसर में लोगों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। इस दौरान प्रवेश करने की जद्दोजहद में लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस फोर्स इन्हें शांत कराने में जुटी।
2:30:03 PM
गाजे-बाजे के साथ पीएम के स्वागत की तैयारी
गोलघर में प्रधानमंत्री के स्वागत में सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ लगी है। गाजे-बाजे से पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी है।
2:19:05 PM
पीएम को देखने को बेताब हैं शहरवासी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट से गीताप्रेस के लिए निकलने ही वाले हैं। पीएम मोदी को देखने के लिए शहरवासी बेताब हैं। छतों पर लोगों की कतारें लगी हैं।
2:15:09 PM
गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गए हैं। 5 मिनट में वहां से निकलेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट से गीताप्रेस रूट को जीरो कराया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर हैं।
2:07:53 PM
पीएम के स्वागत के लिए पहुंचे नन्हे भाजपाई
घोष कंपनी चौराहे पर पीएम के स्वागत के लिए नन्हे भाजपाई पहुंचे हैं। बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाया हुआ है।
2:04:05 PM
PM के स्वागत को एयरपोर्ट पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल का स्वागत किया। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं।
1:51:51 PM
PM मोदी के स्वागत की तैयारी
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गरक्षनगरी तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वहीं पीएम का स्वागत करने के भाजपा कार्यकर्ता एम्स गेट पर खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।
1:35:17 PM
पीएम मोदी के स्वागत के लिए सीएम योगी एयरपोर्ट के लिए रवाना
सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए गोरखनाथ मंदिर से निकलकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।
12:54:33 PM
गोरखपुर जंक्शन पर खाली कराया जा रहा प्लेटफार्म
पीएम के आगमन को लेकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसी क्रम में सुरक्षाकर्मियों द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को खाली कराया जा रहा है।
12:10:02 PM
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के आवास पर जाएंगे पीएम
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आवास पर भी जाएंगे प्रधानमंत्री। गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद जाने की संभावना। अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी।
12:09:55 PM
एयरपोर्ट से सीधे गीताप्रेस जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे गीताप्रेस जाएंगे और शिवपुराण व नेपाली शिवमहापुराण का विमोचन कर गीताप्रेस के शताब्दी समारोह का समापन करेंगे।
10:32:53 AM
पीएम मोदी के स्वागत को कलाकार तैयार
गोरखपुर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिस रास्ते से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा उसे दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। साथ ही पीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह बनाए गए मंच पर कलाकारों द्वारा लोक नृत्य प्रदर्शित किया जा रहा है। रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के पास कलाकार फरुआही लोक नृत्य कर रहे हैं।
10:25:36 AM
पीएम मोदी ने कहा बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की विकास यात्रा में आज एक अहम पड़ाव
पीएम मोदी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की विकास यात्रा में आज एक और अहम पड़ाव आने वाला है। वहां कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा। इनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण भी शामिल है। इनके साथ ही यूपी में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण पूरा हो गया है।
9:49:44 AM
इंदिरा गांधी के बाद गोरखपुर जंक्शन आने वाले दूसरे पीएम हैं मोदी
1973 में बाराबंकी-समस्तीपुर रूट के आमान परिवर्तन की आधारशिला रखने इंदिरा गांधी गोरखपुर आई थीं। जिसके 50 वर्ष बाद अब मोदी पुनर्विकास की आधारशिला रख पूर्वोत्तर रेलवे के विकास की गति का मार्ग प्रशस्त करेंगे। पीएम वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर न सिर्फ पूर्वोत्तर रेलवे के विकास को गति देंगे बल्कि गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की नींव रख पूर्वांचल को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।
9:36:43 AM
पीएम मोदी का काशी दौरा, नौ वर्ष में 41वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी का ये काशी में 41वां दौरा है। नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजनीति में उतरे तो लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद और प्रधानमंत्री बने। उसके बाद उन्होंने काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते नौ वर्षों में 40 बार यहां आए। सात जुलाई को वह 41वीं बार काशीवासियों के बीच होंगे। इसके पूर्व वह 24 मार्च को यहां आए थे। गुजरात का मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को मोहनसराय के खजूरी में भाजपा की विजय शंखनाद रैली की। उसमें बड़ी संख्या में लोग आए थे।
9:35:30 AM
PM Modi Live Update: नौ सालों में 41वीं बार काशी आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजनीति में उतरे तो लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद और प्रधानमंत्री बने। उसके बाद उन्होंने काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते नौ वर्षों में 40 बार यहां आए। सात जुलाई को वह 41वीं बार काशीवासियों के बीच होंगे। इसके पूर्व वह 24 मार्च को यहां आए थे।
9:13:13 AM
गोरखपुर में 165 स्थानों पर होगा पीएम मोदी का स्वागत
पीएम के गोरखपुर आगमन पर भाजपा ने एयरपोर्ट से लेकर गीताप्रेस व रेलवे स्टेशन तक 65 स्थानों पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी की है। शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा के बीच मोदी-मोदी की गूंज सुनने को मिलेगी।
9:12:04 AM
पीएम का गोरखपुर दौरा, जहां मौजूद होंगे मोदी 3 किमी का इलाका होगा नो-फ्लाइंग जोन
प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं। गीताप्रेस और रेलवे स्टेशन के तीन किलोमीटर का दायरा नो-फ्लाइंग जोन रहेगा। गुब्बारा व पतंग उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। एंटी ड्रोन गन सहित स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा में तीन हजार से अधिक जवान तैनात हैं। पीएम पर पुष्पवर्षा करने की तैयारी किए बैठे लोग बैरिकेडिंग के पार से ही ऐसा कर सकेंगे।
9:09:59 AM
PM मोदी का गोरखपुर दौरा, सेफ हाउस में केजीएमयू से बुलाए गए दो कार्डियक वैसकुलर सर्जन तैनात
पीएम मोदी के गोरखपुर आगमन पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। फ्लीट व सेफ हाउस में 16 डाक्टर लगाए गए हैं। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज को फिनिटिव हास्पिटल (अंतिम अस्पताल) बनाया गया है। वहां सभी विशेषज्ञों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। केजीएमयू, लखनऊ से दो कार्डियक वैसकुलर सर्जन बुलाए गए हैं, जिन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज में ही तैनात किया गया है।
8:52:39 AM
पीएम मोदी बोले- गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखूंगाआधारशिला
देशभर में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में हमारी सरकार निरंतर जुटी है। इसी दिशा में कल गोरखपुर-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखूंगा।
8:50:35 AM
पीएम मोदी ट्वीट कर बोले- गोरखपुर पहुंचने के लिए अत्यंत उत्सुक हूं
गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर अत्यंत उत्सुक हूं। इसके साथ ही मुझे वहां कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की भी बेसब्री से प्रतीक्षा है।
8:23:14 AM
PM Modi Gorakhpur Visit: पीएम के आगमन पर गोरखपुर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
गोरखपुर में प्रधानमंत्री के आगमन पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। गली से कोई अचानक सड़क पर न आ जाए इसके लिए प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्ते से जुड़ी गली व सड़क पर बैरियर लगा दिया गया है। भारी वाहनों को शहर के बाहर रोका जाएगा। गीताप्रेस में बुलाए गए अतिथि हार्बर्ट बांध के रास्ते उत्तरी गेट तक पहुचेंगे।
8:10:43 AM
पीएम मोदी का गोरखपुर शेड्यूल, गोरक्षनगरी में गुजारेंगे दो घंटे
– 2.15 बजे एयरपोर्ट पर आगमन
– 2.30 बजे गीताप्रेस पहुंचेंगे
– 3.15 बजे गीताप्रेस से प्रस्थान
– 3.30 बजे रेलवे स्टेशन पर आगमन
– 3.45 बजे रेलवे स्टेशन से प्रस्थान
– 4.00 बजे एयरपोर्ट पर आगमन
– 4.05 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान
7:54:15 AM
PM Modi Live Update: काशी में ऐसा है पीएम मोदी का कार्यक्रम
- वाजिदपुर में शाम को जनसभा को करेंगे संबोधित, बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम
- पांच लाख लाभार्थियों को सौंपेंगे पीएम आवास की चाबी, लांच करेंगे पीवीसी आयुष्मान कार्ड
- 1.25 लाख लोगों को पीएम स्वनिधि ऋण जारी करने के कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
- 12120.24 करोड़ की लागत वाली 29 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
- भाजपा के पार्षद, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे टिफिन बैठक
7:50:19 AM
पीएम मोदी वाराणसी से पहले जाएंगे गोरखपुर, सीएम योगी सहित कई मंत्री रहेंगे मौजूद
पीएम मोदी वाराणसी से पहले दोपहर 2:15 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने के साथ वह पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम गोरखपुर पहुंचकर पीएम के आगमन संबंधी तैयारी परखीं।