News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Maharashtra : आज से मिशन महाराष्ट्र पर शरद पवार नासिक में रैली से दिखाएंगे पावर


मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से अजित पवार समेत कई बड़े नेताओं की बगावत के बाद आज पार्टी संस्थापक शरद पवार अपनी पावर दिखाएंगे। पवार आज बागियों के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले हैं और इसकी शुरुआत वो नासिक से करने वाले हैं। 

नासिक में रैली के लिए पवार अपने घर से रवाना हो चुके हैं।

छगन भुजबल के गढ़ से शुरुआत

शरद पवार आज महाराष्ट्र सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल के गढ़ और निर्वाचन क्षेत्र येवला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। येवला से पवार महाराष्ट्र मिशन के तहत राज्यव्यापी दौरा करेंगे।

पार्टी को फिर से खड़ा करने पर जोर

भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार पार्टी को फिर से जमीनी स्तर पर खड़ा करने पर जोर दे रहे हैं। इसी के तहत वो आज नासिक में रैली करने वाले हैं। शरद नासिक, पुणे, सोलापुर और विदर्भ में लोगों से मिलेंगे।

महाराष्ट्र में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होगा

एनसीपी नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिंदे कैंप इससे नाराज है। इसको देखते हुए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कल शाम लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की।

इस बीच फड़णवीस ने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में अजित पवार के शामिल होने के बाद जल्द ही कैबिनेट विस्तार होगा।