यह है मामला
मदनपुर थाना के नैयपुर गांव का रहने वाला कृष्णा चतुर्वेदी पुत्र गणेश दत्त का एक आडियो गुरुवार से वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। इसकी जब भनक मदनपुर पुलिस को लगी तो वह सक्रिय हो गई। पुलिस आरोपित कृष्णा की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश
उसका मोबाइल नंबर भी बंद चल रहा है। मदनपुर थाने के उप निरीक्षक अरविंद राय ने इस मामले में मदनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।