दिल्ली निवासी युवती ने बताया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर दानिश अखलाक नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। दानिश अखलाक ने खुद को एक पूर्व सांसद का बेटा बताया था। इसके बाद उन दोनों के बीच व्हाट्सएप पर चैटिंग होने लगी और मोबाइल पर बातचीत होने लगी। कुछ दिनों तक बातचीत करने पर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
युवक ने उसे मेरठ के होटल में मिलने के लिए बुलाया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो युवक ने उसे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
शुक्रवार को युवती एसपी ऑफिस पहुंची। युवती ने उसके खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। जनसुनवाई कर रहे एचपी क्राइम अमित कुमार ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।