, पटना: मुंबई में विपक्षी दलों की आयोजित होने वाली बैठक से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव के बिगड़े बोल। लालू यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम लोग मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नरेटी (गला) पर चढ़ने जा रहे हैं।’
राजद सुप्रीमो लालू यादव से जब पटना में पत्रकारों ने मुंबई में विपक्ष की होने वाली बैठक के बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने कहा, ”मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गला) पर चढने जा रहे हैं हम लोग। नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं हम, हटाना है।”
लालू यादव के साथ ही खड़े उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब जातीय गणना मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल केंद्र के हलफनामे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस हलफनामे से भाजपा के लोगों का असली चेहरा सामने आ गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय गणना के मामले में हलफनामा रातों रात बदल गया। इससे पता चलता है कि भाजपा डरी हुई है। केंद्र सरकार कभी भी जातीय गणना कराना नहीं चाहती। तेजस्वी ने पूछा, भाजपा किससे डरती है? हलफनामा क्यों दायर किया गया?