News TOP STORIES नयी दिल्ली मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय

I.N.D.I.A की बैठक में चंद्रयान-3 और सूर्य मिशन को लेकर पारित हुआ प्रस्ताव –


मुंबई :  देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) की मुंबई में बैठक हो रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है।

बैठक के दौरन चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें इसरो को बधाई दी गई। इसके साथ ही, देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 को लेकर भी शुभकामनाएं दी गईं।

संदीप दीक्षित ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आइएनडीआइए की बैठक पर निशाना साधने को लेकर बीजेपी पर हमला हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि अगर इस बैठक का कोई मतलब नहीं है तो आप परेशान क्यों हैं? क्या आप डरते हैं?

गौरतलब है कि ग्रैंड हयात होटल में आइएनडीआइए की बैठक हो रही है। इस बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल हुए। ऐसी संभावना है कि आज I.N.D.I.A का लोगो जारी हो सकता है।

बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, जिसमें बैठक के दौरान क्या-क्या निर्णय ले गए, इसकी जानकारी दी जाएगी।

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक स्थल के पास लगे CM शिंदे के पोस्टर

मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक जिस होटल में हो रही है, उसके आसपास महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि आज एनडीए की भी बैठक होनी है, जिसमें एनसीपी (अजित पवार गुट), शिवसेना और भाजपा के नेता शामिल होंगे।

भाजपा के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष

इससे पहले, गुरुवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक में कोई बड़ा एलान नहीं किया गया। हालांकि, यह संकेत जरूर दिया कि आज होने वाली बैठक में कुछ बड़ा एलान किया जा सकता है, जिससे एनडीए को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

गुरुवार को हुई अनौपचारिक बैठक में अधिकांश नेताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने और चुनावी तैयारियों की प्रक्रिया को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने की जरूरत पर जोर दिया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मांग की है कि आज होने वाली बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाए।

बैठक में ये नेता हुए शामिल

विपक्षी नेताओं की बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ-साथ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे।

 

इसके साथ ही, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बैठक में शामिल होंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह,  माकपा नेता सीताराम येचुरी, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत I.N.D.I.A में शामिल सभी दलों के नेता बैठक में शामिल हुए।