मुंबई। मुंबई में बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां कुर्ला इलाके में एक बिल्डिंग में आग लग गई है। आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी ज्यादा थी कि 39 लोग घायल हो गए। आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और अलग-अलग मंजिलों से करीब 60 लोगों को बचाया।
39 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
आग की चटेप में आए 39 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएमसी के अनुसार, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
म्यूनिसिपल फायर ब्रिगेड (एमएफबी) के अनुसार, घटना सुबह 12 बजकर 14 मिनट की है, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ग्राउंड फ्लोर से 12वीं मंजिल तक लगी थी आग
आग ग्राउंड फ्लोर से 12वीं मंजिल तक इलेक्ट्रिक डक्ट में इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टालेशन, स्क्रैप सामग्री आदि में लगी थी।
बीएमसी ने बताया कि 39 लोगों में से 35 को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 4 को कोहिनूर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है। कुछ मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।