Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Mahua Moitra का अपनों ने ही छोड़ा साथ, आखिर रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में क्यों अकेली पड़ी TMC सांसद


कोलकाता।  तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के लगे आरोप के मामले में टीएमसी नेतृत्व संभलकर कदम बढ़ाना चाहता है। मामले के दो दिन बाद भी पार्टी की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है और न ही कोई बड़े नेता की प्रतिक्रिया दी है।

मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि महुआ ने व्यापारी हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछे हैं।

निशिकांत दुबे को भेजा नोटिस

हालांकि, महुआ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठे व अपमानजनक कहते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर महुआ पर पैसे और उपहार के बदले विदेश में बसे उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी के हितों के लिए संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है।

संभलकर कदम बढ़ा रही TMC

इस मामले में तृणमूल से किसी ने इस पर बात नहीं की है। तृणमूल ने पार्टी का कोई बयान भी जारी नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में तृणमूल नेतृत्व काफी संभलकर कदम बढ़ाना चाहता है।

हालांकि, तृणमूल के सांसद सुदीप बनर्जी ने भाजपा के आरोपों पर सवाल उठाया। उन्होंने बस इतना कहा कि महुआ अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दे रही हैं।

दूसरे दलों ने दिया साथ

इस मामले में दूसरे दलों के सांसदों ने तो मुंह खोला है। जेडीयू नेता नीरज कुमार, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिव सेना के संजय राउत महुआ के पास खड़े नजर आए हैं। राऊत ने कहा है कि कोई अदाणी को लेकर सवाल उठा रहा है तो भाजपा को यह पच नहीं रहा है।

जेडीयू सांसद ने भाजपा पर साधा निशाना

भाजपा महुआ का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है। नीरज ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा तय करेगी कि संसद में कौन क्या सवाल उठाएगा?

हीरानंदानी के हलफनामे के बाद महुआ का पलटवार

हाल ही में व्यापारी हीरानंदानी की ओर से संसदीय कमेटी को एक हलफनामा दिए जाने की बात सामने आई है। इस हलफनामे में हीरानंदानी ने कबूला है कि वो उनके संसदीय मेल का उपयोग कर अदाणी से संबंधित प्रश्न पूछते थे, जिसके लिए उन्होंने महुआ मोइत्रा को रिश्वत भी दी।

हालांकि, इस हलफनामे को महुआ ने फर्जी बताया है।