News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi: कट्टर बेईमान निकले दिल्ली के सीएम…, भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने केजरीवाल को घेरा


नई दिल्ली, दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ताजा मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सीएम अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगा है। वहीं, भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, “केजरीवाल एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं और अब वह दिल्ली के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते।”

भाजपा नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा, जिस तरह केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं, लेकिन वह कट्टर बेईमान हैं। उन्होंने यह सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अन्य विधायकों-मंत्रियों के लिए भी यह कहा था। इसलिए उन्होंने अपनी विश्वसनीयता खत्म कर ली है, अगर आप कट्टर ईमानदार थे तो अदालत आपके साथ न्याय करती, पर सिसोदिया और जैन को क्यों जमानत नहीं मिली? इस तरह बोलकर आज आप दिल्ली के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। आपने दिल्ली की जनता के लिए काम नहीं किया। न तो आपने यमुना साफ की, न महिलाओं की सुरक्षा की और जो भी काम किए हैं वो सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हो कर किए हैं।

ईमानदार की परिभाषा धूमिल कर रहे केजरीवाल : भाजपा नेता

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे लोगों को यह शोभा नहीं देता की वह खुद को कट्टर ईमानदार कहें। वह ऐसा करके इसकी परिभाषा को धूमिल कर रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसियां करीब एक साल से दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में घोटाले की जांच कर रही हैं।