- नई दिल्ली। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ)‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने और ग्रेप का दूसरा चरण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सोमवार को संबंधित विभागों की बैठक बुलाई। दोपहर 12 बजे बुलाई गई इस बैठक में ग्रेप दो के सभी प्रविधानों को सख्ती से क्रियान्वित करने के साथ-साथ एहतियात के तौर पर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस दौरान वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कई फैसले लिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सर्दी बढ़ने और हवा की स्पीड कम होने से एक्यूआइ 300 के पार पहुंच गया है।
दिल्ली में 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट हैं। आज, शादीपुर, मंदिर मार्ग, पटपड़गंज, सोनिया विहार और मोती बाग सहित आठ अन्य बिंदुओं पर स्थानीय कारणों से AQI स्तर 300 से ऊपर देखा गया। प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों की पहचान और निरीक्षण के लिए यहां विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।
-गोपाल राय, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री