News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

‘इजरायली हमले में जबालिया कैंप में सात बंधकों की मौत’, हमास के आतंकियों का दावा


दुबई। हमास ने इजरायल पर बंधकों को मारने का गंभीर आरोप लगाया है। हमास के अल कासम ब्रिगेड ने बुधवार को बताया कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायल ने हमला किया, जिसमें सात बंधकों (नागरिक) की मौत हो गई।

हमास का दावा- इजरायली हमले में सात की मौत

हमास का कहना है कि इजरायली हमले में मारे गए सात नागरिकों में तीन विदेशी नागरिक शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, हमास ने 239 लोगों को बंधक बनाया था, जिनमें से अब तक चार नागरिकों को रिहा कर दिया गया है।