News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

CM योगी ने कैब‍िनेट बैठक से पहले मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में श्रीराम लला और हनुमानगढ़ी में किया दर्शनपूजन


अयोध्‍या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या में राम लला और हनुमानगढ़ी में दर्शनपूजन किया। मुख्‍यमंत्री के साथ पूरा मंत्रीमंडल करीब चार घंटे वह रामनगरी में रहेंगे। मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने के बाद निर्माणाधीन राम जन्मभूमि मंदिर का अवलोकन एवं अस्थायी गर्भगृह में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन क‍िया।

मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। बैठक के ल‍िए एक घंटे का समय आरक्षित रखा गया है। कैबिनेट मीटिंग को लेकर बुधवार को ही मंडलायुक्त गौरवदयाल, आइजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार व एसएसपी राजकरन नय्यर ने रामनगरी के प्रमुख स्थलों पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था व बैठक से संबंधित सभी तैयारियों को सायं सात बजे तक पूरा करने का निर्देश दिया था।