Latest News खेल राष्ट्रीय

ENG vs PAK : अहमद ने पाकिस्‍तान को दिलाई पहली सफलता डेविड मलान को बनाया शिकार


England vs Pakistan : इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर वर्ल्‍ड कप 2023 का 44वां मैच खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है

इंग्‍लैंड की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्‍वालीफाई करना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

वहीं, पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्‍कार की जरुरत है। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान की टीम अगर चमत्‍कार करने में नाकाम रही तो टूर्नामेंट से विजयी विदाई लेना चाहेगी।

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच अब तक कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं। इंग्‍लैंड ने इसमें 56-32 की बढ़त बना रखी है। तीन मैचों के नतीजे नहीं निकले। वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच 10 खेले गए। इंग्‍लैंड ने चार जबकि पाकिस्‍तान ने पांच मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

England vs Pakistan playing 11

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्‍तान), मोइन अली, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, गस एटकिंसन और आदिल राशिद।

पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग 11 – अअब्‍दुल्‍लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आघा सलमान, मोहम्‍मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।

11 Nov 20233:07:29 PM

ENG vs PAK Live: इफ्तिखार अहमद ने डेविड मलान का किया शिकार

 आखिरकार, पाकिस्‍तान के हाथ पहली सफलता लग गई। इफ्तिखार अहमद ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड मलान को विकेटकीपर मोहम्‍मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराकर इंग्‍लैंड को पहला झटका दिया। मलान ने अहमद की गेंद पर रिवर्स स्‍वीप शॉट खेला, जो विकेटकीपर के ग्‍लव्‍स पर लगकर बाहर की तरफ गई। रिजवान ने डाइव लगाकर कैच लपका। डेविड मलान ने 39 गेंदों में 5 चौके की मदद से 31 रन बनाए। मलान-बेयरस्‍टो के बीच 82 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद जो रूट क्रीज पर आए। इस ओवर में दो रन बने और एक विकेट आया।

14 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 84/1। जो रूट 1* और जॉनी बेयरस्‍टो 41* रन बनाकर खेल रहे हैं।

11 Nov 20232:41:07 PM

ENG vs PAK Live: इंग्‍लैंड का स्‍कोर 50 रन के पार

जॉनी बेयरस्‍टो और डेविड मलान की जोड़ी पाकिस्‍तानी गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी होकर खेल रही है। बाबर आजम की कोई रणनीति इंग्लिश ओपनर्स के सामने सफल नहीं हो रही है। बेयरस्‍टो और मलान की जोड़ी ने अब तक 8 चौके और एक छक्‍का लगाया है।

8 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 59/0। जॉनी बेयरस्‍टो 32* और डेविड मलान 16* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

11 Nov 20232:26:20 PM

ENG vs PAK Live: इंग्‍लैंड की रनगति बढ़ी

जॉनी बेयरस्‍टो और डेविड मलान ने पहले तीन ओवर क्रीज पर जमने का समय लिया और फिर अपने हाथ खोलना शुरू किए। पांचवें ओवर के अंत तक दोनों बल्‍लेबाजों ने मिलकर चार बाउंड्री निकाल ली है। जॉनी बेयरस्‍टो ने तीन जबकि मलान ने एक चौका जमाया। हैरिस रउफ की कुटाई ज्‍यादा हुई, जिन्‍होंने दो ओवर में ही 19 रन खर्च कर दिए हैं। इस तरह इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सभी उम्‍मीदों को तबाह कर दिया है।

5 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 26/0। जॉनी बेयरस्‍टो 15* और डेविड मलान 5* रन बनाकर खेल रहे हैं। 

11 Nov 20232:14:05 PM

ENG vs PAK Live: इंग्लिश ओपनर्स का नहीं खुला खाता

 हैरिस रउफ पारी का दूसरा ओवर करने आए। पहली ही गेंद लेग स्‍टंप के काफी बाहर। अंपायर ने वाइड का इशारा किया। गेंद सीमा रेखा के पार गई। बिना गेंद डाले ही इंग्‍लैंड को मिले 5 रन। इसके बाद हैरिस रउफ ने शानदार वापसी करते हुए पूरे ओवर में केवल एक रन दिया और वो भी वाइड का।

2 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 6/0। जॉनी बेयरस्‍टो 0* और डेविड मलान 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

11 Nov 20232:07:06 PM

ENG vs PAK Live: शाहीन अफरीदी की मेडन के साथ शुरुआत

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैच शुरू हो गया है। इंग्‍लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्‍टो और डेविड मलान की जोड़ी ओपनिंग करने आई। शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की कमान संभाली। अफरीदी ने डेविड मलान को पूरे ओवर में हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया। यह ओवर मेडन रहा।

1 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 0/0। डेविड मलान 0* और जॉनी बेयरस्‍टो 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

11 Nov 20231:53:01 PM

ENG vs PAK Live: पाकिस्‍तान की उम्‍मीदें लगभग खत्‍म

इंग्‍लैंड के टॉस जीतने के साथ ही पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें लगभग खत्‍म हो गईंं हैं। पावरप्‍ले के बाद वो आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।

11 Nov 20231:40:36 PM

ENG vs PAK Live: इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11

जॉनी बेयरस्‍टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्‍तान), मोइन अली, क्रिस वोक्‍स, डेविड विली, गस एटकिंसन और आदिल राशिद।

11 Nov 20231:39:06 PM

ENG vs PAK Live: पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग 11

अब्‍दुल्‍लाह शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आघा सलमान, मोहम्‍मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।

11 Nov 20231:37:24 PM

ENG vs PAK Live: पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग 11 में बदलाव

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने बताया कि उन्‍होंने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने बताया कि उनकी टीम ने एक बदलाव किया है। शादाब खान को हसन अली की जगह शामिल किया गया है।

11 Nov 20231:36:02 PM

ENG vs PAK Live: इंग्‍लैंड ने जीता टॉस

इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने शनिवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 44वें मैच में पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।

11 Nov 20231:33:48 PM

ENG vs PAK Live: पाकिस्‍तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण

प्रसिद्ध सांख्‍यविद दीपू ने बताया कि पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्‍या करना होगा। यहां आसानी से समझें।

 

11 Nov 20231:30:51 PM

ENG vs PAK Live: आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच अब तक कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं। इंग्‍लैंड ने इसमें 56-32 की बढ़त बना रखी है। तीन मैचों के नतीजे नहीं निकले। वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच 10 खेले गए। इंग्‍लैंड ने चार जबकि पाकिस्‍तान ने पांच मैच जीते। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

11 Nov 20231:27:49 PM

ENG vs PAK Live: क्‍या पाकिस्‍तान सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के 44वें मैच के कवरेज में आपका स्‍वागत है। पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्‍कार की जरुरत है। वहीं, इंग्‍लैंड भी अपनी साख बचाने के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्‍वालीफाई करने के इरादे से मैदान संभालेगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जा रहा है। इस मैच के काफी रोमांचक होने की उम्‍मीद है।