Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Telangana : केसीआर दो सीटों से लड़ रहे चुनाव, कई दिग्गजों को सता रहा हार का डर


हैदराबाद। तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार यानी 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले, सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार में जुटी हैं। कई सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और क्रिकेटर से नेता बने मोहम्मद अजरुद्दीन समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।

गजवेल: केसीआर VS थुमकुंटा नरसा रेड्डी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गजवेल सीट खासा चर्चित है। इस सीट से बीआरएस के उम्मीदवार और मौजूदा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) मैदान में हैं। बता दें कि तेलंगाना अलग राज्‍य बनने के बाद होने वाले दोनों विधानसभा चुनाव में गजवेल सीट से के चंद्रशेखर राव ही जीते हैं। इस बार भाजपा ने केसीआर के सामने मैदान में इटेला राजेंद्र को चुनावी जंग में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने थुमकुंटा नरसा रेड्डी को टिकट दिया है।

कामारेड्डी : केसीआर VS रेड्डी

कामारेड्डी विधानसभा सीट से बीआरएस पार्टी से मौजूदा मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) चुनाव लड् रहे हैं। केसीआर के सामने भाजपा ने के वेंकटा रमना रेड्डी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी को मैदान में उतारा है।

बता दें कि तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस बार दो विधानसभा सीटों- गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं। गजवेल सीट से कुल 40 उम्‍मीदवार तो कामारेड्डी सीट से 39 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

सिद्दीपेट: BRS के हरीश लगाए पाएंगे जीत का चौका?

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सिद्दीपेट विधानसभा सीट पर सभी की नजर है। इस सीट पर साल 2009 से भारत राष्‍ट्र समिति (BRS) का दबदबा बना हुआ है।

बीआरएस के दिग्गज नेता तनरु हरीश राव (Thanneeru Harish Rao) सिद्दीपेट व‍िधानसभा सीट से लगातार तीन बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं।

बीआरएस ने फिर से हरीश राव पर भरोसा जताते हुए उन्‍हें चौथी बार जीत का चौका लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतार दिया है। तनरु हरीश राव केसीआर सरकार में वित्त, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री भी हैं।

तनरु हरीश राव के सामने कांग्रेस ने पुजाला हरिकृष्ण को टिकट दिया है। जबकि भाजपा ने डी. श्रीकांत रेड्डी को मैदान में उतारा है। देखना यह होगा कि इस चुनाव में हरीश राव जीत का चौका लगाते हैं या आउट होकर पवेलियन लौट जाएंगे।

सिर्सिल्ला: केटीआर VS भाजपा-कांग्रेस के रेड्डी

तेलंगाना चुनाव में सिर्सिल्ला सीट पर भी सभी की निगाहे हैं। इस सीट से बीआरएस उम्‍मीदवार और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का बेटा केटी रामा राव(KTR) मैदान में हैं। वहीं सीएम के बेटे के सामने भाजपा ने रानी रुद्रम्मा रेड्डी को खड़ा किया है। जबकि कांग्रेस ने कोडम करुणा महेंदर रेड्डी को टिकट दिया है। बता दें कि पिछले चुनाव में केटीआर ने करीब 90 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी केके महेंद्र रेड्डी को मात दी थी।

चंद्रायणगुट्टा : क्‍या ओवैसी के गढ् में सेंध लगा पाएगी बीआरएस?

चंद्रायणगुट्टा विधानसभा सीट एआईएमआईएम का गढ़ मानी जाती है। राज्‍य के गठन से लेकर अब तक चंद्रायनगुट्टा सीट ओवैसी की पार्टी ही जीतती आई है।

साल 2018 के चुनाव में इस सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने भाजपा शहजादी सैयद को 80 हजार से ज्‍यादा वोटों से मात दी थी।

एआईएमआईएम ने इस बार अकबरुद्दीन ओवैसी के बेटे नूरुद्दीन ओवैसी को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा ने इस सीट पर मुप्पी सीतारम रेड्डी और बीआरएस ने सीथाराम रेड्डी को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने बोया नागेश नरेश को मैदान में उतारा है। इस सीट से कौन जीतकर विधानसभा पहुंचेगा, उसका फैसला 30 नवंबर को जनता करेगी।

जुबली हिल्स : बाउंसी पिच पर कैप्‍टन VS केसीआर-ओवैसी

जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन मैदान में हैं और उनका मुकाबला बीआरएस के मौजूदा विधायक मगंती गोपीनाथ और एआईएमआईएम के मोहम्मद राशेद फराजुद्दीन से है। वहीं जुबली हिल्स सीट से भाजपा ने लंकाला दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है। बता दें कि पिछले चुनाव में एआईएमआईएम ने जुबली हिल्‍स में चुनाव नहीं लड़ा था।

गोशमहल: भाजपा के गढ़ में बीआरएस के नंदकिशोर

गोशमहल विधानसभा सीट काफी चर्चित सीट है। इस सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक टी राजा सिंह को फिर से मैदान में उतारा है, जबकि बीआरएस ने नंदकिशोर व्‍यास को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने मोगिली सुनीता को चुनावी जंग में उतारा है। बता दें कि भाजपा के प्रत्याशी टी राजा इस सीट से दो बार चुनाव जीत चुके हैं।