Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

वसुंधरा राजे के करीबी निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने संस्कृत में ली शपथ, BJP ने काटा था टिकट


जयपुर। राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान निर्दलीय विधायक मोहम्मद यूनुस खान संस्कृत में शपथ ली।

डीडवाना विधानसभा से विधायक चुने गए हैं यूनुस खान

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद यूनुस खान ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डीडवाना विधानसभा से चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी थी।

मोहम्मद यूनुस खान ने संस्कृत मे ली शपथ

बुधवार को राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। हालांकि, निर्दलीय विधायक मोहम्मद यूनुस खान ने सभी को चौंकाया और उन्होंने संस्कृत में शपथ विधायक पद की शपथ ली। इसके अलावा एक अन्य विधायक जुबैर खान ने भी संस्कृत में शपथ ली।

वसुधंरा के करीबी माने जाते हैं मोहम्मद यूनुस खान

बता दें कि मोहम्मद यूनुस खान पहली बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। वह वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। इससे पहले वह बीजेपी में थे, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। अब वह निर्दलीय विधायक के रूप में चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं।