नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में कौन जाएगा कौन नहीं यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब पार्टी के अध्यक्ष भी अपनी-अपनी पार्टियों से यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर पार्टी का रुख क्या होने वाला है। इस बीच, केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने कहा, ”पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस पर रुख अपनाना चाहिए कि कांग्रेस अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में भाग लेगी या नहीं।”
हांलाकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अबतक खुलकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है कि वह अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होंगे या नहीं।