News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Bharat Jodo Nyay Yatra: क्या मणिपुर से शुरू नहीं होगी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’? राज्य सरकार ने नहीं दी मंजूरी


इंफाल। कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि मणिपुर सरकार ने उस स्थान के लिए अपनी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है जहां पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को शुरू होने वाली है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कीशम मेगाचंद्र ने राज्य सरकार के फैसले को “दुर्भाग्यपूर्ण” और “लोगों के अधिकारों का उल्लंघन” बताया। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से कोई टिप्पणी उपलब्ध नहीं है।

मेगाचंद्र ने कहा, “हमने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात की और इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग में ‘भारत जोरो न्याय यात्रा’ के आयोजन स्थल के लिए अनुमति मांगी, जहां से रैली को हरी झंडी दिखाई जानी है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है।”