मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नासिक और मुंबई दौरे पर हैं। अपनी यात्रा में पीएम मोदी ने सबसे पहले नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।
इससे पहले पीएम ने नासिक में रोड शो किया और उनके साथ सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार भी शामिल दिखे।
इसके बाद पीएम ने मुंबई का मेकओवर करने वाले भारत के सबसे लंबे माने जाने वाले सागरीय पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक-एमटीएचएल (अटल सेतु) का उद्घाटन भी किया।
12 Jan 20244:12:40 PM
PM Modi Maharashtra Visit Live अटल सेतु का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने नवी मुंबई में देश के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) का उद्घाटन किया। एमटीएचएल, जिसे पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल सेतु के रूप में भी जाना जाता है, मुंबई के सेवरी से शुरू होता है और रायगढ़ जिले के उरण तालुका में न्हावा शेवा में समाप्त होता है।
12 Jan 20243:23:03 PM
पीएम मोदी ने नासिक के रामकुंड में पूजा-अर्चना की
पीएम मोदी ने नासिक के रामकुंड में पूजा-अर्चना की और संत एकनाथ जी द्वारा मराठी में लिखित भावार्थ रामायण के श्लोक सुने।
12 Jan 20242:01:38 PM
PM Modi Maharashtra Visit Live देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा युवाः पीएम मोदी
राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि युवाओं का सामर्थ्य, सेवाभाव देश और समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
12 Jan 20241:53:08 PM
PM Modi Live: हर किसी को मिलता है सुनहरा मौका, आज का समय भारत के युवाओं का
पीएम मोदी ने कहा कि समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा मौका जरूर देता है।ये समय भारत के युवाओं के लिए वो सुनहरा मौका है, क्योंकि ये अमृतकाल का कालखंड है।
पीएम ने कहा कि आज आपके पास इतिहास बनाने और इतिहास में नाम दर्ज कराने का मौका है।
मोदी ने कहा कि युवाओं को ऐसा काम करना होगा कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे।
12 Jan 20241:49:14 PM
PM Modi Maharashtra Visit Live: पीएम मोदी ने मंदिरों में सफाई का फिर दिया संदेश
पीएम मोदी ने नासिक के कालाराम मंदिर में पूजा करने के बाद वहां सफाई भी की। इसके बाद पीएम ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन कर लोगों को संदेश दिया कि 22 जनवरी तक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने तक मंदिरों में सफाई करें।
पीएम ने कहा कि मैं फिर दोहराता हूं कि मंदिरों में सभी राम भक्त श्रमदान करें।
12 Jan 202412:23:48 PM
पीएम ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
12 Jan 202412:16:19 PM
PM Modi Nasik Visit Live कालाराम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना की
महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा अर्चना की।
12 Jan 202411:51:43 AM
PM Modi Maharashtra Visit Live कालाराम मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे पीेएम मोदी
प्रधानमंत्री दोपहर में कालाराम मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से रोड शो करते हुए वह पंचवटी स्थित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। पंचवटी में ही प्रभु राम अपनी पत्नी सीता एवं भाई लक्ष्मण के साथ कुछ वर्ष रहे थे।
12 Jan 202411:48:20 AM
PM Modi Nasik Visit Live राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ घंटे के नासिक दौरे में गोदावरी नदी के किनारे रामकुंड स्थित कालाराम मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह तपोवन क्षेत्र में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
12 Jan 202411:38:44 AM
पीएम मोदी आज अटल सेतु पुल का उद्घाटन करेंगे
पीएम आज मुंबई का मेकओवर करने वाले भारत के सबसे लंबे माने जाने वाले सागरीय पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक-एमटीएचएल (अटल सेतु) का उद्घाटन करेंगे।