News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

ठाणे के खोनी पलावा इलाके की बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर


मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित डोंबिवली के पास खोनी पलावा इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतनी ज्यादा थी कि पूरी इमारत को ही अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लोढ़ा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की इमारत में लगी आग

अधिकारियों ने बताया कि लोढ़ा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक बहुमंजिला इमारत की 11वीं मंजिल पर भीषण आग लगी है। डोंबिवली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के अनुसार, आग कासा ऑरेलिया बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से लगी थी और यह तेजी से कई मंजिलों तक फैल गई।

पानी के टैंकरों के साथ अग्निशमन कर्मियों की एक टीम वहां पहुंची है और आग पर काबू पा लिया गया है।