News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

रामलला तक पहुंचने के लिए दो हवाई यात्रा करेंगे PM Modi, सुरक्षा के लिए सादे वस्त्रों में तैनात होंगे पुलिसकर्मी


अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आ रहे प्रधानमंत्री रामलला तक पहुंचने के लिए दो हवाई यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली से उड़ कर उनका वायुयान महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगा। एयरपोर्ट से वह हेलीकाप्टर से साकेत महाविद्यालय पहुंचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से हनुमानगढ़ी पहुंच कर वह बजरंगी से अनुमति प्राप्त कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे।

पीएम की सुरक्षा से जुड़ी तैयारियां इसी के आसपास हैं। यदि ऐसा है तो रामनगरी वासियों को एक बार फिर पीएम के रोड-शो की भांति दृश्य देखने को मिलेगा। साकेत महाविद्यालय में पीएम के लिए हेलीपैड तैयार किया जा रहा है। भूमि पूजन और दीपोत्सव पर भी रामनगरी पहुंचे पीएम का हेलीकाप्टर साकेत महाविद्यालय में उतरा था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार ये दोनों स्थान ही पीएम की लैंडिंग के दृष्टिगत तैयार किए जा रहे हैं।

पीएम सड़क मार्ग से रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे

साकेत महाविद्यालय में उतरने के बाद पीएम सड़क मार्ग से रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे। रामजन्मभूमि परिसर में तैनात अराजपत्रित पुलिसकर्मी सादे वस्त्रों में तैनात होंगे। कार्यक्रम स्थलों को दस ब्लाकों में बांट कर निगरानी सुनिश्चित कराई जाएगी। एसएसएफ, कमांडो दल भी परिसर एवं मंदिर के संपर्क मार्गों की निगरानी करेगा।

वीवीआइपी आवागमन मार्ग पर छतों पर भी सुरक्षा कर्मी एवं स्नाइपर कार्यक्रम को सुरक्षित संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आ रहे प्रधानमंत्री व अन्य वीवीआइपी हनुमानगढ़ी का भी दर्शन कर सकते हैं। इसे लेकर हनुमानगढ़ी क्षेत्र में भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध की रूपरेखा तैयार की गई है। मौसम को देखते हुए सीढ़ियों पर अतिथि श्रद्धालु फिसलें नहीं इसके लिए टाट की बोरियों का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है।

कच्चा घाट और सरयू होटल भी रहेंगे विशेष निगरानी

प्रधानमंत्री का आगमन अभी 22 जनवरी को मान कर तैयारी की गई है, लेकिन इस संभावना से सुरक्षा तंत्र इनकार नहीं करता है कि वह एक दिन पहले रामनगरी पहुंच सकते हैं। ऐसा मौसम की खराबी एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मुहूर्त में ससमय उपस्थिति को देखते हुए माना जा रहा है। ऐसी परिस्थिति के लिए कच्चा घाट एवं पर्यटन विभाग के सरयू अतिथि गृह को भी सुरक्षा व्यवस्था से आच्छादित किया जा रहा है। सीएम रामनगरी प्रवास के दौरान इसी होटल में ठहरते हैं।