पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने बाकी के बचे हुए सत्र के लिए शिरोमणि अकाली दल के सभी विधायकों को निलंबित कर दिया है. पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की पांचवें दौर की कार्यवाही के दौरान अकाली दल के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम के खिलाफ अकाली दल के विधायक जमकर हंगामा करते रहे.
भारी शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही को पहले 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया. कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन सदन में आप और अकाली के विधायक नहीं लौटे. सीएम ने एक बार फिर भाषण शुरू किया, हालांकि फिर सदन में लौटे विधायकों ने जमकर नारेबाजी शुरू की. अकाली दल के MLA वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे.
स्पीकर ने विधायकों को पहले चेतावनी दी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि अगर आप यह समझते हैं कि सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे तो स्पीकर का धर्म है कि वह कार्यवाही को चलाए. इसके बाद अकाली सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया. पहले तीन दिन तक स्थगित करने की चेतावनी देने के बाद बाकी के बचे हुए सत्र के लिए अकाली दल के विधायकों को निलंबित कर दिया गया.