Latest News खेल

Babar Azam ने PSL में रचा इतिहास, 3000 रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज, T20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने के करीब


नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में रविवार को इतिहास रच दिया। बाबर पीएसएल के इतिहास में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 29वां रन बनाते ही बाबर ने यह उपलब्धि हासिल की।

 

बाबर पीएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कोई भी अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के आस-पास भी नहीं है। हालांकि, रविवार की पारी ने बाबर को टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 10,000 रन के और करीब पहुंचा दिया है। बाबर के नाम पर वर्तमान में 9,926 रन हैं और 74 और रन बनाने से वह इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे और शोएब मलिक के बाद ऐसा करने वाले पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी होंगे।

पीएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन

3003 – बाबर आजम (78 पारी)

2381 – फखर जमान (77 पारी)

2135 – शोएब मलिक (78 पारी)

2007 – मोहम्मद रिजवान (61 पारी)

पेशावर को गंवाना पड़ा मैच

बात करें मैच की तो बाबर की टीम पेशावर जाल्मी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर को 207 रन का लक्ष्य दिया था। बाबर ने 42 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 42 रनों की तेज पारी खेली। हालांकि, जाल्मी को 16 रन से यह मैच गंवाना पड़ा।

कप्तानी से दे दिया है इस्तीफा

गौरतलब हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। हार की जिम्मेदारी लेते हुए बाबर आजम ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। अब वह टीम में बतौर सीनियर खिलड़ी के रूप में खेलते हैं।