लखनऊ, । राष्ट्रिय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी एनडीए के साथ गठबंधन की बात पहले कह चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक औपचारिक रूप से एलान नहीं किया है। ऐसे में तमाम सियासी दलों के साथ प्रदेश की जनता भी उनके एनडीए के साथ गठबंधन के एलान का इंतजार कर रही है।
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “घोषणा(NDA के साथ गठबंधन की) होगी तो जानकारी मिल जाएगी…”
किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि इसका कोई हल निकलेगा। दोनों तरफ से धैर्य की आवश्यकता है। कोई हिंसा ना हो और उनकी बात मानी जाए।” pic.twitter.com/FnKk9ZQgKN— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2024
जयंत बोले- जब घोषणा होगी तो जानकारी मिल जाएगी
RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा जब घोषणा NDA के साथ गठबंधन की होगी तो जानकारी मिल जाएगी। किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा उम्मीद है कि इसका कोई हल निकलेगा। दोनों तरफ से धैर्य की आवश्यकता है। कोई हिंसा ना हो और उनकी बात मानी जाए। बता दें कि चौधरी चरण सिंह को सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही जयंत चौधरी ने एनडीए के साथ गठबंधन करने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी कर दी है।