Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024: गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक… कांग्रेस की नई पीढ़ी क्यों दिखा रही हाईकमान को आंख?


नई दिल्ली। देश में कुछ ही दिनों में आम चुनाव की तारीख का एलान किया जा सकता है। चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि, कांग्रेस के लिए सिरदर्दी कम नहीं हो रही है। महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक कांग्रेस को आलाकमान को नई पीढ़ी आंख दिखा रही है। महाराष्ट्र में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर, गुजरात में भी कांग्रेस के खिलाफ बगावत के सुर उठने लगे हैं।

 

कांग्रेस आलाकमान से नाराज जीशान सिद्दीकी

जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस छोड़कर एनसीपी अजीत पवार गुट में जा चुके हैं। अब जीशान ने कांग्रेस हाईकमान पर बड़े आरोप लगाए हैं। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस खुद को अल्पसंख्यकों का अन्नदाता बताती है, लेकिन अब उसे अल्पसंख्यकों के नाम पर ढोंग बंद कर देना चाहिए।

बता दें कि दो दिन पहले ही जीशान को मुंबई युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। इसके बाद जीशान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जब एनसीपी अजीत पवार गुट में शामिल हुए, तब भी मैंने कहा था कि मैं कांग्रेस में ही हूं। मेरी विचारधारा कांग्रेस से जुड़ी हुई है। अपनी बात इतनी स्पष्ट तरीके से रखने के बावजूद मुझे युवक कांग्रेस पद से हटाया गया, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

मेरे नाम के आगे सिंह या सिंधिया नहीं, बल्कि सिद्दीकी लगा है। इसलिए मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। राहुल की टीम के लोगों ने ही पार्टी को खत्म करने की सुपारी ले रखी है। उनकी टीम में सब भ्रष्टाचारी भरे हुए हैं।

गुजरात में भी टेंशन!

गुजरात में भी कांग्रेस में टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। दरअसल, भरुच सीट समेत आम आदमी पार्टी को दो लोकसभा सीटें देने पर कांग्रेस के सहमत होने के संकेत हैं। इसको लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल में नाराजगी देखी जा रही है। भरुच एक समय कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत अहमद पटेल का मजबूत गढ़ था। उनके बेटे फैसल पटेल और बेटी मुमताज पटेल भरूच से अपनी-अपनी उम्मीदवारी के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

… तो नहीं करूंगा कांग्रेस का समर्थन: फैसल अहमद पटेल

फैसल पटेल ने भरूच सीट को लेकर आम आदमी पार्टी को चेतावनी दी है। फैसल ने कहा कि इंडी गठबंधन के तहत अगर भरूच की सीट आम आदमी पार्टी को दी गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता और उनका परिवार इसका विरोध करेगा।

अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भी तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर भरूच सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं उतारा गया तो पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल टूट जाएगा।