आगरा। बसपा ने आगरा सुरक्षित सीट से पूजा अमरोही को प्रत्याशी बनाया है। वे कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य रहीं सत्या बहन की बेटी हैं। बसपा के कालिंदी विहार स्थित मंडल कार्यालय पर आगरा सुरक्षित सीट से पूजा अमरोही को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की गई। अभी फतेहपुर सीकरी सीट से बसपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
बसपा प्रमुख मायावती भी पार्टी के प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने लगी हैं। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय की ओर से तो प्रत्याशियों के नामों की कोई अधिकृत सूची अब तक जारी नहीं की गई है, लेकिन जोनल कोआर्डिनेटरों द्वारा स्थानीय स्तर पर उम्मीद्वारों के नाम घोषित किए जा रहे हैं।
कोआर्डिनेटरों की तरफ से जिन प्रत्याशियों की घोषण की गई है, उनमें मुस्लिम समुदाय से पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमें कन्नौज से अकील अहमद पट्टा, अमरोहा से डा. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई,सहारनपुर से माजिद अली,पीलीभीत से पूर्व मंत्री अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू व मुरादाबाद से इरफान सैफी के नाम शामिल हैं।
वहीं पार्टी ने उन्नाव से अशोक पांडेय, अयोध्या से सच्चिदानंद पांडेय उर्फ सचिन, बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह तथा मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति को उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें, बसपा ने इस बार अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है। हालांकि, अभी भी इस बात की चर्चा पर विराम नहीं लगा है कि अंततः बसपा, कांग्रेस से हाथ मिला सकती है। उल्लेखनीय है कि अभी कांग्रेस और सपा का गठबंधन है।