अलीगढ़

अलीगढ़ के लोधा में रोडवेज की दो बसों में भिडंत, पांच की मौत


 

अलीगढ। लोधा के इंडियन आयल डिपो के पास शनिवार दोपहर हरियाणा रोडवेज की दो बसों में आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों में हडकंप मच गया। आनन-फानन में वह मौके पर पहुंचे और बसों में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल, डीडीयू और मेडिकल काॅलेज पहुंचाया। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिए कि वह घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराएं, इलाज में किसी भी तरह की कोताई न बरतें।