अलीगढ़

एएमयूः जमकर गूंजे अल्लाह-हू-अकबर के नारे


वीसी और प्रॉक्टर मुर्दाबाद की हुई नारेबाजी, एक दिन पहले होली खेलने पर हिंदू छात्र की जमकर की थी पिटाई

अलीगढ़। एएमयू कैंपस में गुरूवार को हुए होली खेलने के विवाद के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को जुमा की नमाज छा त्रों ने बाबे सैयद पर पढ़ी। नमाज के बाद छात्रें ने अल्लाह हू अकबर, वीसी और प्रॉक्टर मुर्दाबाद के नारे लगाए। छात्रों ने मांग की है कि पूरे मामले की आयोग से निष्पक्ष जांच कराएं और एफआईआर वापस लें।
गुरुवार को होली खेलने को लेकर विवाद में 10 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। अभी दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। छात्रें ने कल रात से बाबे सैयद और सेंटेनरी गेट बंद कर रखे हैं, जहां शांति व्यवस्था को लेकर फोर्स तैनात रहा।
एएमयू के एमए फाइनल वर्ष के छात्र आदित्य प्रताप सिंह मुकदमे में कहा कि गुरुवार दोपहर ढाई बजे वह जाकिर हुसैन कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के पार्क में मौजूद थे उनके साथ अजय कुमार राजपूत, मोहित शर्मा, पुरुषार्थ सहित सैकड़ों छात्र थे। तभी मिसवा कैसर, जकीउर्रहमान, जैद शेरवानी, शाहरुऽ सबरी, शोएह कुरैशी, अहमद मुस्तफा शेरवानी, अफ्रफान शेरवानी, सहवान ऽान, फैसल त्यागी, अरसान सिद्दीकी अपने हाथों में पिस्टल, तमंचा, लाठी-डंडे लहराते हुए पार्क में घुस आए। यह लोग सैकड़ों की संख्या में थे। हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गालीगलौज की। आदित्य, उनके साथियों ने विरोध किया तो कनपटी पर पिस्टल रऽते कहा कि अगर होली खेली तो हमें एक-एक हजार रुपये प्रतिमाह दों। इससे डरकर आदित्य ने जेब में रखे साढ़े सात सौ रुपये दे दिए। इसके बावजूद आरोपितों ने आदित्य व उनके साथियों के साथ बुरी तरह मारपीट की। कमर में पिस्टल की बट से प्रहार किया। छात्रों ने भागकर जान बचाई। उधर, पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि एएमयू में होली खेली जाएगी। अगर किसी ने भी रोकने की हिम्मत की तो इसका जवाब देना जानते हैं। चेतावनी दी कि आरोपित छात्रें की गिरफ्रतारी न की तो थाना सिविल लाइन पर अनशन करेंगे।