नयी दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क्षेत्र में निजी निवेश बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है और उद्यमियों से खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने की अपील की है। एक सरकारी बयान के अनुसार कृषि मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एसोचैम और इन्वेस्ट इंडिया के साथ साझेदारी में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण अवसर पर एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। तोमर खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भी हैं। उन्होंने उद्यमियों को देश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को शीघ्र मंजूरी दे रही है। बयान में कहा गया, केंद्रीय मंत्री ने खेती के क्षेत्र में निजी निवेश और नवीनतम तकनीक लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। तोमर ने कहा कि सरकार छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा कि देश में 86 प्रतिशत किसान छोटे किसान हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की आत्मनिर्भरता और कृषि क्षेत्र के विकास की कल्पना उनके सशक्तिकरण के बिना नहीं की जा सकती। तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रयास है कि छोटे और मझोले किसान भी महंगी फसलों की खेती कर सकें और वैश्विक गुणवत्ता मानकों की फसलों का उत्पादन करने के लिए कृषि-प्रौद्योगिकी का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आत्मानिभर भारत पैकेज के तहत, कृषि आधारभूत ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जो गाँवों में शीत भंडारगृह और गोदामों जैसी बुनियादी सुविधाओं को लाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना कर रही है, जिसका अनुमानित खर्च 6,880 करोड़ रुपए है। एफपीओ में शामिल होने से किसानों को कम लागत, बेहतर बाजार और एकीकृत सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकता है। एफपीओ को ऋण के लिए ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
Related Articles
5G स्पेक्ट्रम नीलामी में जियो का दबदबा, लगाई सबसे ज्यादा कीमत की बोली
Post Views: 471 नई दिल्ली, । 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन उम्मीद से ज्यादा बोली लगाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1.45 लाख करोड़ रुपये के 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई। दूसरे दिन पांचवे राउंड की बोली के दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) का दबदबा देखने को मिल रहा है। बता दें कि भारत […]
रुपया 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
Post Views: 527 मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सुधार के रुख और डॉलर सूचकांक के कमजोर रहने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया 15 पैसे बढ़कर 73.25 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.42 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला लेकिन बाद में इसमें सुधार […]
महंगाई ने बिगाड़ दिया रसोई का बजट, अब जुबान से दूर हुई आइसक्रीम भी,
Post Views: 738 नई दिल्ली, । महंगाई की मार जब निम्न व मध्यमवर्ग पर पड़ती है तो सबसे पहले वह विलासिता और मौज-मस्ती से किनारा करता है। इसका सीधा असर, टूर, ट्रैवेल, रेस्तरां, फिल्म, ज्वेलरी, श्रृंगार व परिधानों के बाजार पर पड़ता है। महंगाई बढ़ने का असर दिखने लगा है। रेस्तरां में जहां खाने-पीने वालों […]