Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘सीएम की सलाह बहाना, पिछले साल भी एलजी ने की थी मनमानी’, MCD चुनाव टलने पर संजय सिंह का हमला


नई दिल्ली। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति विरोधी होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि महापौर चुनाव के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की सलाह न मिलना तो एक बहाना है, असल में भाजपा नहीं चाहती कि महापौर की कुर्सी पर कोई अनुसूचित जाति या जनजाति का व्यक्ति बैठे।

आप मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर संजय सिंह ने कहा कि पिछले साल सीएम ने सबसे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल को पीठासीन अधिकारी बनाने की संस्तुति की थी, लेकिन तब भी एलजी ने अपनी मर्जी से भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर दिया। जब अपनी ही मर्जी चलानी थी तो इस बार भी कोई पीठासीन अधिकारी बनाया जा सकता था। लेकिन ऐसा न करके भाजपा ने चुनाव ही नहीं होने दिया।

संजय ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश में सभी को बराबरी का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा उसे भी खत्म करना चाहती है। चंडीगढ़ महापौर चुनाव में भी यही हुआ था। उन्होंने देश के मतदाताओं से अपील की कि अपना वोट बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ वोट करें।