पटना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए अनर्गल बयान को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग का रुख किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मेल के जरिए शिकायत की है। साथ ही मांग की है आयोग तत्काल तेजस्वी के विरुद्ध कार्रवाई करें।
शिकायत पत्र के साथ न्यूज एजेंसियों को दिए गए बयान को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट शेयर करने की स्क्रिनशॉट की प्रति संलग्न की गई है। आरोप में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ने बयान से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चरित्र हनन करने का कृत्य किया है।
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या लिखा था?
विदित हो कि कथित तौर पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें सूचना मिली है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बार-बार दिल्ली से आ रहे हैं, तो अपने साथ पांच-छह भरा हुआ बैग लेकर आते हैं और जहां-जहां चुनाव हो रहा है, उन क्षेत्रों में बांटते हैं और ऐजेंसी उन्हें सहयोग करती है।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि वे झूठ नहीं बोल रहे हैं, आरोप सत्य हैं, झूठ नहीं बोल रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि इस तरह का बयान न सिर्फ आइपीसी की धारा 171 का उल्लंघन है, बल्कि चुनाव आचार संहिता का भी उल्लंघन है।
एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही चुनाव प्रचार से तेजस्वी यादव को अलग रखने का भी अनुरोध आयोग से किया गया है। भाजपा न्यायिक मामले विभाग के प्रमुख एसडी संजय, भाजपा प्रवक्ता संजीव मिश्रा, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने शिकायत की है।