Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

मेनका गांधी ने नामांकन से पहले सुलतानपुर में क‍िया रोड शो –


सुलतानपुर। भाजपा नेता और सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने नामांकन दाखिल करने से पहले सुलतानपुर में रोड शो किया। मेनका गांधी का रोड शो अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर क‍िया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, विधायक विनोद सिंह सह‍ित भारी संख्‍या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पयागीपुर चौराहे समेत अन्य स्थानों पर रूट डायवर्जन क‍िया गया। मेनका गांधी कलेक्‍ट्रेट में नामांकन करेंगी। इसके बाद दीवानी के पास निर्माणाधीन पार्किंग स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगी।