News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Ayodhya: रामनगरी में पीएम मोदी का रोड शो, प्रधानमंत्री के आगमन पर अयोध्या में उत्सव का माहौल


 अयोध्या।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को रामनगरी आगमन पर अयोध्यावासी में भारी उत्साह है। पीएम के रोड शो को लेकर अयोध्या में उत्साह का माहौल बना हुआ है। उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कई स्तरों पर सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित किये हैं।

 

पीएम के आने से तीन दिन पहले ही उनका विशेष सुरक्षा दस्ता यहां पहुंच गया था। एसपीजी की देखरेख में पीएम की सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री यहां करीब दो घंटे रहेंगे। वह अयोध्या पहुंच चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक शाम साढ़े छह बजे से आठ बजे तक पीएम का राममंदिर में दर्शन पूजन और रोड-शो का कार्यक्रम है। वह पहले रामलला का दर्शन किए और अब रोड-शो आरंभ होगा। सुग्रीव किला से लता चौक तक एक घंटे के रोड-शो के बाद वह एयरपोर्ट वापस जाएंगे, जहां से वह अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना होंगे।

कार्यक्रम स्थल श्रीराम जन्मभूमि पहुंचने के बाद सीएम योगी का करीब आधे घंटे का समय आरक्षित रहेगा। पीएम की अगुवानी के बाद सीएम उनके साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

 

प्रधानमंत्री के आवागमन मार्ग पर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर अयोध्याधाम जंक्शन तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पीएम के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए पूरे मार्ग के किनारे बैरीकेडिंग की गई है।

 

रोड-शो मार्ग पर ड्रोन से भी निगरानी की गई। ड्यूटी प्वाइंटों पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। इसके अतिरिक्त सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएम के आगमन के समय आवागमन मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।